इंदौर में अपराधों पर लगेगा अंकुश, खुलेंगे नए थाने, जानिए कमिश्नर हरिनारायण की नई स्टेटर्जी

5/10/2022 7:09:56 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में बढ़ते क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र एक नई स्टेटर्जी के साथ काम कर रहे हैं। उनके अनुसार जिन थाना क्षेत्रों में सालाना अपराधों की संख्या 1 हजार से अधिक होगी ऐसे थाना क्षेत्रों में भौगोलिक और अपराधों की संख्या के आधार पर पुलिस व्यवस्था का विस्तार किया जाएगा। इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के कहे अनुसार बढ़ते इंदौर और जनता को सहूलियत देने के मकसद से नए थाने भी वजूद में आएंगे जिस की प्लानिंग अभी की जा रही है।

पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद इंदौर की पुलिस प्रणाली में कई तरह के बेहतर बदलाव पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने समय-समय पर की देखा यह गया क्या किए गए नए प्रयोग और बदलाव कारगर भी साबित हुए। अब तेजी से बढ़ते शहर और उसकी जनसंख्या साथ ही अपराधों का बढ़ना भी पुलिस कमिश्नर की नजर में हरिनारायण चारी मिश्र ने आने वाले समय में पुलिस के विस्तारित होने के बाद कहते हुए ऐसे थाना क्षेत्र यहां सालाना अपराध 1500 है, थाना क्षेत्र में जनता को और बेहतर सहूलियत देने के मकसद से नए थाने बनाए जाएंगे और बल की पूर्ति भी की जाएगी। होने वाले इस कार्य से शहर के आम जन को मिलने वाली राहत में और इजाफा होगा साथ ही अपराधों पर भी अंकुश लगने की पूरी उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News