भोपाल में सामने आया नाबालिग लड़कियों के शोषण का मामला, पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया केस

Sunday, Jul 12, 2020-07:48 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में नाबालिक लड़कियों के शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीती रात तीन बजे पांच नाबालिग लड़कियां घूमती फिरती पाई गईं। जिन्हें रातिबड़ पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए चाईल्ड हेल्प लाईन को सुपुर्द किया गया। चाईल्ड हेल्प लाईन द्वारा की गई पूछताछ के आधार पर यह बात सामने आई कि इन लडकियों को प्यारे मियां द्वारा अपनी सहायक स्वीटी विश्वकर्मा की मदद से शाहपुरा स्थित विष्णु हाईट्स स्थित फ्लेट पर जन्मदिन की पार्टी मनाने ले जाया गया था। वहां पर प्यारे मियां द्वारा एक बच्ची का शोषण किया गया।

Madhya Pradesh, Bhopal, police, accused arrested

चाईल्ड हेल्प लाईन के द्वारा पूछताछ पर अन्य लडकियों द्वारा बताया गया कि वे भी समय-समय पर उक्त फ्लेट में जाती थीं, और प्यारे मियां द्वारा उनका भी लैंगिग शोषण किया गया था। इस कार्य के लिये प्यारे मियां द्वारा अपनी सहायिका की मदद से धनराशि का प्रलोभन भी दिया गया, और पहले भी पैसे दिए जाते रहे हैं। उनके साथ ऐसे काम करने के लिये पार्टीयों के बहाने बुलाया जाता था, और कभी कभी शारीरिक शोषण किया जाता था। चाईल्ड हेल्प लाईन के द्वारा पूछताछ के बाद एक कॉपी के आधार पर आरोपी प्यारे मियां एवं स्वीटी विश्वकर्मा के खिलाफ थाना रातीबड में कई मामलों के साथ पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी स्वीटी विश्वकर्मा को हिरासत में ले लिया गया है लेकिन अन्य आरोपी की तलाश अभी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News