दमोह: गैस सिलेंडर फटने से 2 बच्चों समेत 5 घायल, जिला अस्पताल रेफर
Tuesday, Jan 24, 2023-11:29 AM (IST)

दमोह (इम्तियाज़ चिश्ती) : दमोह में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसा खाना बनाते समय हुआ। हादसे में तीन बच्चों समेत 2 महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गए। पांचों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सुनीता(40) पति बीरेंद्र सिंह खाना बना रही थी तभी गैस लिकेज की वजह से सिलेंडर में आग भड़क गई और ब्लास्ट हो गया। हादसे में अबध रानी (75), कान्हा (6),सालीनी (15), शिवानी (8) घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल दमोह रेफर किया गया