गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की लापता 4 लड़कियां को ढूंढते ढूंढते होटल पहुंची पुलिस...मंजर देख हैरान रह गई
Tuesday, Jul 30, 2024-02:05 PM (IST)
दमोह (इम्तियाज़ चिश्ती) : दमोह में कॉलेज का कहकर घर से निकली लापता हुई 4 छात्राओं की तलाश में पुलिस रात भर जुटी रही। हालांकि उन छात्राओं की तलाश अभी जारी है इसी बीच पुलिस को एक होटल में 3 अन्य लड़कियां 3 लड़कों के साथ मिली है। बता दें कि पुलिस दमोह के दो गांवों से लापता लड़कियों की तलाश में शहर का चप्पा चप्पा छान रही है, इसी दौरान होटल से तीन जोड़े बरामद हुए हैं।
4 में एक लड़की परिजनों के कॉन्टेंक्ट में
सिटी कोतवाली टीआई आनंद सिंह ठाकुर ने बताया कि साइबर ट्रेस के माध्यम से छात्राओं की तलाश की जा रही है, साथ ही दो पुलिस की पार्टी रवाना भी की गई है, परिजनों से बात करने पर पता चला है कि उन छात्राओं में से एक छात्रा से बातचीत हुई है। जिसने चारों को सुरक्षित बताया है। छात्राएं ट्रेन से बाहर निकल चुकी हैं। इसी को लेकर आज दमोह पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जहां शहर के बसस्टैंड जयसवाल टावर होटल में छापा मार कार्रवाई की है, जहां कोतवाली से एएसआई संतोष तिवारी और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लड़के और तीन लड़कियों के जोड़े होटल से पकड़े हैं,जिनसे पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के सीतानगर गांव से तीन और पास के बिजौरी गांव से एक लड़की बस से दमोह के लिए निकली थी, चारों दमोह के शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के लिए घर से बोलकर निकली थी लेकिन देर रात तक अपने-अपने गांव नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस की मदद से जरिये कॉलेज को देर रात ही खुलवाया और सीसीटीवी कैमरे चैक किए, लेकिन कैमरों में चारों लड़कियां कॉलेज में आई ही नहीं थी। जिससे मामला और भी ज्यादा पेंचीदा होता नजर आ रहा है क्योंकि चारों लड़कियां कॉलेज आई ही नहीं है।