बैतूल में महिला की जंगल में पड़ी मिली लाश, फैली सनसनी, ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना..
Sunday, Aug 25, 2024-10:52 PM (IST)
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में खेड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक महिला की जंगल में लाश मिली है, आपको बता दें की पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना रविवार की है, सोमवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हिवरखेड़ी गांव में महिला शोभा की लाश गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर मिली है। शुरुआती जानकारी में महिला की गला काटकर हत्या की गई है, महिला रविवार को लकड़ियां बीनने के लिए जंगल में गई थी।
लेकिन जब घर पर नहीं लौटी तो शाम को किसी ग्रामीण ने उसकी लाश झाड़ियों में देखने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी और परिजनों को भी सूचना दी गई। जिसके बाद शव को मौके से बरामद कर लिया गया महिला के दो बच्चे हैं परिजनों का कहना है कि मृतका के गले पर कुल्हाड़ी का निशान है, हत्या किए जाने की आशंका है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, खेड़ी चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच कर रही है।