राजगढ़ में युवक का शव खेत में लटका मिला ,पुलिस मामले की जांच में जुटी
Sunday, Oct 20, 2024-09:42 AM (IST)
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के बालदिया गांव में 22 साल के युवक का शव खेत में लटका मिला है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस को मौके पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है, युवक का नाम रोहित है पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कि गांव के खेत में रोहित का शव नीम के पेड़ पर लटका हुआ है। जब मौके पर पहुंच कर देखा तो पता चला कि युवक ने अपने खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। लेकिन अभी तक कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है मामला दर्ज कर लिया गया है, जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।