पुराने विवाद में चाचा भतीजे पर जानलेवा हमला, भतीजे की मौत

Sunday, Nov 20, 2022-12:01 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में पुराने विवाद को लेकर देर रात चाचा भतीजे पर हमलावरों ने जान लेवा हमला कर दिया जिसमें अस्पताल ले जाते समय भतीजे की मौत हो गई। वही घायल चाचा का उपचार अस्पताल में जारी है फ़िलहाल में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। 

PunjabKesari

इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में हत्या की घटना सामने आई जब मृतक सावन शुक्ला और उसका चाचा अपने किसी पुराने विवाद के चलते वाइन शॉप के पास किसी से मिलने पहुंचे थे लेकिन हमलावर पहले से ही हमला करने की नियत से बैठे थे जैसे ही मृतक अपने चाचा के  साथ पहुंचे दोनों पर अज्ञात आरोपियों ने चाकुओं से हमला कर दिया और भाग निकले थे। वही घायलों को उपचार के लिए एम् वाय अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में सावन की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अब घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वही आरोपियों की तलाश में जुटी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News