आकाश गुर्जर के हत्यारों के लिए उठी फांसी की मांग, पूछताछ के दौरान UP पुलिस ने मारी थी गोलियां
Monday, May 22, 2023-01:06 PM (IST)
सागर (देवेंद्र कश्यप): भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने मुरैना निवासी आकाश गुर्जर के हत्याकांड की सी.बी.आई. जांच व दोषियों को फांसी की सज़ा की मांग उठाई व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में लेख है कि आकाश गुर्जर अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए आगरा गया था। जहां उसे उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए ले जाया गया और पूछताछ के दौरान उसे 3 गोलियां मारकर घायल कर दिया गया और इलाज के दौरान आकाश गुर्जर की मौत हो गई।
जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस की लापरवाही से हुई है। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने मांग की है कि मामले की सी.बी.आई. जांच कराई जाए और दोषियों को फांसी की सज़ा दी जाए। इसके साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी और एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। मांगे पूरी न होने पर भीम आर्मी ने सम्पूर्ण प्रदेश में उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन सौंपने वालों में सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे।