MP Election: सपाक्स उम्मीदवार का नाम बैलेट पेपर में बदला, दोबारा चुनाव कराने की मांग

Wednesday, Nov 28, 2018-06:21 PM (IST)

भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान समाप्त हो चुका है। इस दौरान बैलेट पेपर में सपाक्स उम्मीदवार के नाम बदले जाने से विवाद की स्थिति बन गई है। मऊगंज विधान सभा से सपाक्स उम्मीदवार राममणि शुक्ला के नाम की जगह राजमणि त्रिपाठी लिखा गया है। इनका नाम मतपत्र और ईवीएम मशीन में बदल गया है। इसको लेकर सपाक्स ने आरोप लगाया है कि, निर्वाचन अधिकारियों द्वारा अनियमितता की गई है। वहीं सपाक्स प्रत्याशी राममणी शुक्ला ने इस सीट पर दोबारा विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है। 

PunjabKesari

सपाक्स पार्टी ने चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि, रीवा जिले के मऊगंज विधानसभा से चुनाव लड़ रहे सपाक्स उम्मीदवार राममणि शुक्ला का नाम बदल दिया गया। सपाक्स पार्टी के महासचिव हरिओम गुप्ता ने आरोप लगाया है कि, जिला निर्वाचन अधिकारी रीवा एवं रिटर्निंग अॉफिसर मऊगंज के द्वारा निर्वाचन को प्रभावित करने और सत्ता पक्ष को लाभ पहुंचाने के लिए मतदान के लिए तैयार किये गए मतपत्र और ईवीएम मशीन में तैयार मतपत्र में दसवें क्रम पर सपाक्स पार्टी के उम्मीदवार राममणि शुक्ला का नाम बदल कर राजमणि शुक्ला लिखा गया है। सपाक्स ने आरोप लगाया है कि, प्रत्याशी को हराने के लिए गंभीर साजिश की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News