बाबा खाटू श्याम की भक्ति में सराबोर हुए भक्त, देर रात तक चलता रहा भजन कीर्तन

3/30/2022 1:54:39 PM

शमशाबाद (धर्मेंद्र प्रजापति): राधे वल्लभ श्याम तास दया का हाथ है हर पल कन्हैया रहता उसके साथ है…, जैसे भजनों की गूंज से नगर में रात खाटू श्याम की भक्ति से सराबोर हो गई। एक ओर जहां भजनों पर खाटू श्याम के भक्त झूम रहे थे, वहीं दूसरी ओर पंडाल में बैठे हर श्रद्धालुओं पर बस श्याम की भक्ति का रंग चढ़ा था।

भार्गव परिवार व श्याम संकीर्तन भक्त मंडल द्वारा खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या आयोजित की गई। छप्पन भोग भी लगाया गया। गायक गोविंद मीना ने भगवान गणेश व हनुमान को भजनों से आमंत्रित किया। इसके बाद वैष्णवी राय ने भजनों से माहौल में भक्ति रस घोल दिया। हम हारे के सहारे श्याम बाबा की जयकार बोलो जी बोलो... कीर्तन की है। रात बाबा आज थारे आनो है भजन पर श्रद्धालु जमकर झूमे। भोपाल से आए गायिका वैष्णवी राय की सुरीली आवाज का जादू बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बोलो-बोलो सांवरे आप कैसो हो, दुनिया में डंका बाजे श्याम का..., सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है, किस्मत वालों से मिलने श्याम आता है, नगर में जोगी आया है आदि भजनों के माध्यम से उपस्थित महिला व पुरुषों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कीर्तन की है रात भजन पर पूरा पांडाल झूम उठा। दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से.., हारे के सहारे आदि भजनों की भी प्रस्तुति दी गई। संकीर्तन रात करीब दो बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम चलता रहा।

PunjabKesari

आयोजन के लिए सुसज्जित मंच तैयार किया गया। मंच पर एक ओर खाटू श्याम बाबा का दरबार सजाया गया, वहीं विभिन्ना सुगंधित पुष्पों से बाबा का मनोहारी श्रृंगार किया गया। रात नो बजे बाबा की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। दरबार व अखंड ज्योत के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा। खाटू श्याम सेवकों द्वारा बाबा के दरबार में छप्पन भोग लगाया गया। रात 2:00 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम चलता रहा। देर रात महाआरती के बाद छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया। बाबा का श्रृंगार कर लगाया छप्पन भोग लगाया गया। विधायक राजश्री सिह ने संकीर्तन मे पहुंच कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर ईश्वरी भार्गव, प्रदीप माहेश्वरी, जुगल चौकसे, डॉ सतीश दुबे, सुंदर सिंह राजपूत, दीपक मेहर, अजय विश्वकर्मा, जोधा राम राजपूत, संतोष धाकड़, जतिन धाकड़, शुभम धाकड़, भावसार, किशन सिंह, रिंकू भार्गव, शेर सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News