गुना हत्याकांड के परिजनों से मिले दिग्विजय,बोले- सिंधिया आकर देखें कि उनके लोग किस तरह दबंगई कर रहे,हम दोषियों को सजा दिलाएंगे

Tuesday, Oct 28, 2025-11:41 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर): पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को गुना जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा में थार गाड़ी से कुचलकर मौत के घाट उतार दिए गए किसान रामस्वरूप नागर के परिजनों से मुलाकात की। पूर्व मंत्री राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह एवं बमौरी विधायक ऋषि अग्रवाल भी उनके साथ मौजूद थे।

PunjabKesari

दिग्विजय सिंह ने पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद भाजपा सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जब इलाके में दबंगई हो रही थी, तब डबल इंजन की सरकार क्या कर रही थी। पीड़ितों से मिली जानकारी के आधार पर दिग्विजय ने खुलासा किया कि 8 अक्टूबर को रामस्वरूप नागर ने थाने में जान-माल की शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया, इससे पता चलता है कि पुलिस और प्रशासन ने सही काम नहीं किया है।

ज्योतिरादित्य को गणेशपुरा आकर देखना चाहिए कि उनके लोग किस तरह  दबंगई कर रहे-दिग्गी

PunjabKesari

पूर्व मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को गणेशपुरा आकर देखना चाहिए कि उनके लोग किस तरह की दबंगई कर रहे हैं। दिग्विजय ने मध्यप्रदेश सरकार से दिवंगत रामस्वरूप नागर की बेटी को 12वीं पास करने के बाद शासकीय शिक्षक पद पर नियुक्त करने की मांग की है। उन्होंने दो टूक कहा कि कोई भी आरोपियों को कितना भी संरक्षण दे, लेकिन हम उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर रहेंगे। दिग्विजय ने राजस्थान के रास्ते हो रही मादक पदार्थों की तस्करी का मुद्दा भी उठाया है।

हम दोषियों को सजा दिलाकर रहेंगे-दिग्गी

दिग्विजय ने पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने इस तरह का जघन्य अपराध किया है उसे समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे पीड़ित परिवार के साथ हैं। परिवार के एक सदस्य को दिग्विजय ने अपना मोबाइल नंबर भी दिया ताकि वे विषम परिस्थितियों में उनसे संपर्क कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News