MP में कांग्रेस की सरकार बनाने में आदिवासियों और जयस का बड़ा हाथ- दिग्विजय

Tuesday, Dec 25, 2018-12:38 PM (IST)

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आदिवासियों को लेकर बड़ा बयान दिया है दिग्विजय ने ट्वीट किया है कि, 'मप्र में कॉंग्रेस की सरकार बनाने में आदिवासीयों का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। जिसमें 'जयस' का सहयोग भी उल्लेखनीय रहा है। हम इसे स्वीकार करते हैं। अब मप्र शासन को अपने वचन पत्र में दिये गये वचनों को पूरा करने के लिये कोई कसर बाकि नहीं छोड़ना चाहिये।'

बता दें कि, आदिवासी नेता हीरालाल अलावा ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि, 'चुनाव से पहले कमलनाथ ने उनसे सरकार बनने पर मंत्रिमंडल में शामिल करने का वादा किया था। उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए की प्रदेश कांग्रेस की सरकार बनने में आदिवासियों ने कितना योगदान दिया है।' इसके अलावा हीरालाल ने ट्वीट किया था कि, 'जयस ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है वादे के मुताबिक जयस की भागीदारी सरकार में होनी चाहिए जयस को अनदेखा करना कांग्रेस बड़ी भूल होगी।' इसी के चलते कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार बनने को लेकर आदीवासियों के सहयोग की बात कही। 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Congress, Digvijaya singh, Tweet, Adiwasi, Heeralal Alawa


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News