दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, मॉब लिंचिंग के लिए RSS, BJP की मानसिकता को बताया जिम्मेदार

Sunday, Jul 07, 2019-11:12 AM (IST)

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मॉब लिंचिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने  बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा को मॉब लिंचिग की बड़ी वजह बताया है। उन्होंने कहा इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय का बयान ‘पहले आवेदन, निवेदन और फिर दे-दनादन’ इस तरह के माइंडसेट वाले लोगों का परिचायक है।
 

दिग्विजय सिंह ने देश में बढ़ रहे मॉब लिंचिंग के कारण बताते हुए कहा कि इसके पीछे दो कारण है। पहला यह कि समय से न्याय नहीं मिलने की वजह से लोग गुस्से में हैं। दूसरा बड़ा कारण बीजेपी और आरएसएस द्वारा लोगों को दी जा रही शिक्षा है। उन्होंने कहा कि लोगों ने देखा होगा कि किस तरह आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमें 'पहले आवेदन, निवेदन और फिर दे-दना-दन सिखाया गया है'। मॉब लिंचिग उसी मानसिकता का परिणाम है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News