370 पर मचे बवाल से घिरे दिग्विजय सिंह ने ली बजरंगबली की शरण

Tuesday, Jun 15, 2021-12:18 PM (IST)

भोपाल(इजहार खान): अनुच्छेद 370 पर दिए बयान पर मचे बवाल से घिरे राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह सोमवार को भोपाल के लाल घाटी स्थित गुफा मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने मंदिर में  हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना की और नए महंत रामप्रवेश दास जी महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही दिवंगत महंत श्री चंद्रमादास त्यागी महाराज की सामाधि पर पुष्प अर्पित किए।

PunjabKesari

आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अनुच्छेद 370 को लेकर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। जानकारी के मुताबिक, दिग्विजय सिंह का एक क्लब हाउस का सनसनीखेज ऑडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है, तो वह जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से विचार करेगी। खास बात ये है कि दिग्विजय सिंह की क्लब हाउस चैट में पाकिस्तानी रिपोर्टर भी मौजूद था। इस सनसनीखेज ऑडियो को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमलावर हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News