अम्बेडकर और झलकारी बाई की प्रतिमाओं को लेकर दो समुदायों में झड़प, मामला दर्ज

1/25/2021 12:04:18 PM

मुरैना(गिर्राज शर्मा): मनोहर नगर तुस्सीपुरा में दो समुदायों के बीच प्रतिमाओं को लेकर पथराव और गोलीबारी हुई। ये विवाद वीरांगना झलकारी बाई और अम्बेडकर की प्रतिमा को लेकर हुआ।जानकारी के मुताबिक तुस्सीपुरा में गौशाला की जमीन पर वीरांगना झलकारी बाई की मूर्ति और बाबा अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित है। यहां पर वीरांगना झलकारी बाई की मूर्ति से कुछ असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ की और प्रतिमा के चबूतरे पर जय भीम और अंबेडकर पार्क लिख दिया, जिस पर माहौर सामाज ने नाराजगी जताई।

PunjabKesari

घटना के कुछ देर बाद जाटव समाज और माहौर समाज आमने-सामने आ गए। इसके बाद दोनों समुदायों में जमकर झड़प हुई। इस दौरान दोनों ओर से जमकर गोलीबारी और पत्थराव हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News