सिवनी-छिंदवाड़ा हाईवे पर जनपद सीईओ की हेकड़ी, टोलकर्मी बोले - साहब, 55 रुपए के लिए टाइम खराब न करें

Thursday, Oct 30, 2025-03:21 PM (IST)

छिंदवाड़ा। (साहुल सिंह): सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जनपद पंचायत के सीईओ टोल नाके पर कर्मचारियों से बहस करते नजर आ रहे हैं। मामला छिंदवाड़ा–सिवनी बॉर्डर पर स्थित फुलारा टोल नाके का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा जिले के चौरई जनपद पंचायत के सीईओ तरुण राहंगडाले जबलपुर से लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने टोल टैक्स देने से बचने के लिए अपने अधिकारी होने का रुतबा दिखाया। टोल मैनेजर और कर्मचारियों ने नियमों का हवाला देते हुए टोल छूट देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद सीईओ और कर्मचारियों के बीच करीब 15 से 20 मिनट तक बहस होती रही।

बताया जा रहा है कि इस दौरान मौके पर मौजूद एक स्थानीय पत्रकार ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो सामने आने के बाद सीईओ के तेवर बदल गए और उन्होंने कर्मचारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाना शुरू कर दिया।

PunjabKesariटोल कर्मचारी ने जवाब में कहा कि साहब, ₹50–₹55 रुपए के लिए इतना समय खराब न करें।” विवाद बढ़ता देख दोनों पक्ष अलग हो गए।

घटना का वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। वहीं, सीईओ तरुण राहंगडाले ने सफाई देते हुए कहा कि — मैं जबलपुर हाई कोर्ट में पेशी के लिए गया था। पिछले दो साल से मुझसे टोल टैक्स नहीं लिया गया। अब मैंने 355 रुपए का पास बनवा लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News