रतलाम में जनप्रतिनिधियों का फूटा गुस्सा! जिला पंचायत सीईओ का शुरू किया विरोध,जानिए पूरा मामला

Wednesday, Dec 18, 2024-04:40 PM (IST)

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आज जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत की बैठक का बहिष्कार कर दिया। दरअसल जिला पंचायत सीईओ बैठक में समय पर नहीं पहुंचे थे। इसी बात को लेकर जिला पंचायत सदस्य नाराज हो गए और जिला पंचायत के बाहर, रोड पर ही धरने पर बैठ गए। बैठक नहीं करने का ऐलान कर दिया। जिला पंचायत सदस्यों ने सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात का भी ऐलान किया।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। सदस्यों का कहना है कि दो दिन बाद मुख्यमंत्री जिले में आ रहे हैं इस दौरान जिला पंचायत सीईओ की कार्यप्रणाली को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत भी करेंगे।

PunjabKesariकालू सिंह परिहार आलोट विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि सामान्य सभा बैठक सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव ने बुलाई थी पूर्व में भी सीईओ तीन बार बैठके निरस्त कर चुके हैं। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित महिला सदस्य जिला पंचायत 100 किलोमीटर दूर से पहुंची थी पर सीईओ नहीं आए, वहीं जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News