पीएम आवास के लिए दिव्यांग पहुंचा सीएम से मिलने, आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला...

5/29/2021 11:44:59 PM

रायसेन(नसीम अली): नगर के वार्ड 14 राहुल नगर निवासी रामकलेश परिहार अपने इकलौते दिव्यांग बेटे को साथ लेकर पी एम आवास के लिए नगर पालिका और कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहा है लेकिन अभी तक महज आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला हालांकि  कलेक्ट्रेट आये इस परिवार से मिलकर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने cmo नगर पालिका को निर्देश दिए  है।

PunjabKesari

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को रायसेन दौरे पर थे जिसकी जानकारी दिव्यांग के परिजनों को लगी उनसे मिलने की आस और अपनी व्यथा सुनाने रामकलेश अपने दिव्यांग बेटे को लेकर कलेक्ट्रेट आये लेकिन जब तक वो आये सी एम साहब निकल चुके थे कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने उसकी व्यथा सुनी और उसको बहुत जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने का आश्वासन दे दिया।

PunjabKesari

एक ओर जहां पक्के मकान वालों के पी एम आवास स्वीकृत हुए हैं वही जो वास्तव में पात्र है उनकी अनदेखी की जाती रही है ऐसे हजारों पी एम आवास  जिले में बने है जिनके पास पहले से मकान मौजूद हैं। बावजूद इसके राम क्लेश जैसे परिवारों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News