मानवता शर्मसार: शव के पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर ने पैसे मांगे, बिना सिले सौंप दी डेड बॉडी

Friday, Aug 05, 2022-12:28 PM (IST)

सूरजपुर (विष्णु कसेरा): इस दुनिया में सिर्फ दो लोगों को भगवान का दर्जा हासिल है। पहले वो जिसकी हम पूजा करते हैं और दूसरे वो जिन्हें हम डॉक्टर या फिर चिकित्सक के रूप में जानते हैं। लेकिन जान बचाने वाले ही उसका सौदा करने लगे तो मानवता शर्मसार होने लगती है। ऐसा ही एक मामला सूरजपुर के चन्दोरा से सामने आया है। यहां बीते दिन ट्रक में एक व्यक्ति का शव मिला। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन मृतक के परिजनों का आरोप है कि शव का पोस्टमार्टम खुले में किया गया था और पोस्टमार्टम करने के लिए डॉक्टर ने पीड़ित परिजनों से डेढ़ हजार रुपए की डिमांड की थी। 

PunjabKesari

जांच के बाद डॉक्टर पर कार्रवाई का आश्वासन 

मृतक के परिजनों के पास डॉक्टर को देने के लिए इतने रूपये नहीं थे। जिसके बाद डॉक्टर ने पोस्टमार्टम तो जैसे तैसे कर दिया लेकिन बॉडी की सिलाई नहीं की और ना ही उस बॉडी को पैक करवाया। परिजनों ने इसकी शिकायत स्वास्थ विभाग से की। शिकायत के बाद स्वास्थ विभाग के आला अधिकारी अब जांच की बात कह रहे हैं। वहीं पुलिस ने जांच के बाद कठोर कार्रवाी की बात कह रही है। 

PunjabKesari

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News