डॉक्टर की पत्नी ने लगाया अपने ही पति पर जबरन वेश्यावृत्ति का आरोप

Wednesday, Aug 07, 2019-04:24 PM (IST)

भोपाल: राजधानी भोपाल से एक पत्नी ने अपने ही पति के खिलाफ जबरन वेश्यावृति करवाने के आरोप लगाए हैं। माधौगढ़ थाने में लिखाई रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी के आरोप है कि उसका पति अभिनीत गुप्ता समलैंगिक है और क्लीनिक की आड़ में पब, जिम, वेश्यावृत्ति और फर्जी दवाओं का कारोबार करता है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, चूनाभट्टी के पास पॉयजन एंटी एजिंग स्किन क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर अभिनीत गुप्ता की पत्नी ने आरोप लगाया कि पति ने उससे भी जबरन वेश्यावृत्ति करवाई। दोनों ने इसी साल मार्च में भोपाल में शादी रचाई थी। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही अभिनीत को गिरफ्तार करने भोपाल जाएंगे।

PunjabKesari

इस मामले की जानकारी मिलते ही डॉक्टर का कहना है कि पत्नी व उसका परिवार उसे पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रहे हैं। डॉ ने बताया कि मैंने शादी के अगले महीने ही अप्रैल में अदालत में तलाक की अर्जी दायर कर दी है।

PunjabKesari

पत्नी द्वारा एफआईआर में कहा गया है कि पति अभिनीत व उसके परिवार वाले शादी के बाद से ही उसे परेशान कर रहे थे और उसे 25 लाख रुपये के लिए दबाव बना रहे थे। एफआईआर में अप्राकृतिक कृत्य और वेश्यावृत्ति की धाराओं का उल्लेख किया गया है। एफआईआर में डॉ अभिनीत के अलावा उनके पिता व उनकी बहन व अन्य परिवार वालों को भी आरोपी बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News