ब्रेक फेल होने पर हुआ दर्दनाक हादसा, ट्रकों में आग लगने से जिंदा जले ड्राइवर

Saturday, Dec 05, 2020-11:19 AM (IST)

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दो लोग जिंदा जल गए। हादसा राऊ-खलघाट हाईवे पर हुआ, यहां दो ट्रक आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रकों में आग लग गई। आग लगने से दोनों ट्रकों के ड्राइवर जिंदा जल गए। पुलिस व बचाव दल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रक के ड्राईवर जल चुके थे।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि हादसा एक ट्रक की ब्रेक फेल होने के कारण हुआ जो अनिंयत्रित होता हुआ सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। जिससे दोनों ट्रकों में आग लग गई। इस दौरान मौके से गुजर रही गाड़ियों ने तत्काल फॉयर ब्रिगेड को सूचना दी। जहां मौके पर पहुंची फॉयर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन इस हादसे में दोनों ड्राइवरों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News