ड्राइविंग सीख रहे शख्स ने कार रिवर्स करते वक्त महिला को कुचला, लंबे इलाज के बाद मौत

Thursday, Nov 17, 2022-12:27 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में लगातार एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक गंभीर एक्सीडेंट की घटना सामने आई है। जहां इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में कार ड्राइव करना सीख रहे प्रोफ़ेसर ने एक महिला को टक्कर मार दी। हादसे में लंबे चले इलाज के बाद महिला की मौत हो गई। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

PunjabKesari

घटना इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र की है। जहां श्वेता तंवर को एक तेज रफ्तार गाड़ी ने रिवर्स में टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि श्वेता को सिर में गंभीर चोट आई और जैसे ही उनके परिजनों को इस पूरे मामले की सूचना लगी वह उसे तत्काल इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के बाद श्वेता की मौत हो गई। घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें महिला को टक्कर मारते हुए कार नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी प्रोफ़ेसर कार चलाना सीख रहा था और उसी समय प्रोफेसर ने तेज गति से रिवर्स गियर लगा दिया और इसी दौरान श्वेता उस कार की चपेट में आ गई। फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि श्वेता एक निजी हॉस्पिटल में काम करती थी तो वही उसके पति भी एक प्राइवेट नौकरी करते हैं। श्वेता क्षेत्र में ही मौजूद अपने पिता से मिलने के लिए जा रही थी और तभी वह हादसे का शिकार हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News