सीहोर में बड़ा हादसा, भरभराकर गिरा कच्चा मकान, मलबे में दबी बुजुर्ग महिला

Saturday, Jul 27, 2024-12:41 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय ) : मध्य प्रदेश के सीहोर में भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया। जहां शनिवार सुबह चरखा लाइन के सराफा बाजार वाले मार्ग पर स्थित एक मकान भरभरा कर गिर गया। जिसमें दो महिलाएं दब गईं। एक महिला मलबे से बाहर निकल गई जबकि दूसरी को निकालने के लिए प्रसाशन ने रेस्क्यू शुरू किया है। बारिश और सकरा मार्ग होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। फिलहाल मौके पर प्रसाशन पुलिस और नगर पालिका की टीम मौजूद है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, 80 वर्षीय चंद्रकला शर्मा अपनी बेटी और पोते के साथ चरखा लाइन स्थित जैन मंदिर के पास रहती है। बुजुर्ग महिला सुबह खाना बना रही थी, इसी दौरान जर्जर मकान की दीवार धंस गई। बेटी भी अंदर थी। घटना के समय पोता कहीं बाहर गया हुआ था।

PunjabKesari

घटना में पोती मलबे से बाहर निकल आई जबकि बुजुर्ग महिला दब गई। सूचना मिलने पर नपा का अमला मौके पर पहुंच गया है। थाना कोतवाली प्रभारी व स्वास्थ्य विभाग का अमला भी 108 के साथ मुस्तैद है। महिला को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News