शर्मसार: कोरोना ड्यूटी कर रहे पटवारी को संदेही युवती ने किया संक्रमित करने का प्रयास

3/25/2020 7:27:49 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): कोरोना से बचने के लिए जहां सारा देश एक जुट है। बहुत से शासकीय कर्मचारी संसाधनों के अभाव में देश सेवा, जनता की सेवा करते हुए अपनी ड्यूटी कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई लोग कोरोना के संक्रमण का संदेह होते ही खुद को क्वॉरेंटाइन कर रहे हैं लेकिन इस सबके बीच समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इसे फैलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसी ही मानवता को शर्मसार करने वाली घटना भोपाल से सामने आई है। जहां कोरोना ड्यूटी कर रहे पटवारी ओर निगरानी दल से कोरोना संदेही युवती ने झूमाझटकी की इतना ही नहीं उसने पटवारी की नेम प्लेट तोड़ दी ओर उसे संक्रमित करने की नियत से लिपट गई।

PunjabKesari

बता दें कि अपर कलेक्टर भोपाल द्वारा चिकित्सा सहायकों, वार्ड प्रभारियों के साथ पटवारियों की ड्यूटी विभिन्न वार्डों में संदिग्ध लोगों की जानकारी एकत्रित करने में लगाई गई है। जानकारी के भोपाल के वार्ड 70 पंजाबी बाग में उक्त निगरानी दल जिसमें नवीन पटवारी सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव जो गोविंदपुरा तहसील में पदस्थ हैं के साथ वार्ड प्रभारी एहसान अली एवं लिपिक तारिक अली द्वारा कोरोना संदेही व्यक्तियों की जांच का कार्य किया जा रहा था। तब स्टर्लिंग शालीमार स्थित संदिग्ध युवती जो 11/303 विराज शालीमार स्टर्लिंग गोविंदपुरा में रहती हैं के घर पर कोविड 19 (Do Not Visit) डू नॉट विजिट पर्चा लगाने के दौरान संदिग्ध लड़की व उसके परिजन द्वारा बदतमीजी से बातचीत कर पटवारी और दल को फोटो खींचने से मना करते हुए कार्य में बाधा डाली गई। इसके साथ ही मरीज जो कि संदिग्ध है वह आकर पटवारी को संक्रमित करने की नियत से लिपट गई और पटवारी की नेमप्लेट तोड़ दी जिससे निगरानी दल वहां से अपनी जान बचाकर भागा। निगरानी दल द्वारा उक्त घटना की जानकारी वहां पर आसपास मौजूद निवासियों को दी गई। इसकेे साथ ही उक्त घटनाक्रम का एक पंचनामा तैयार कर संबंधित के खिलाफ तहसीलदार से धारा 188 की कार्यवाही की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News