गोहद में 14 लाख की लूट: लुटेरों और पुलिस में मुठभेड़, शॉर्ट एनकाउंटर में 4 गिरफ्तार, 12 लाख भी बरामद

Friday, Jan 20, 2023-01:25 PM (IST)

भिंड (योगेंद्र भदौरिया): भिंड जिले के गोहद कस्बे में गल्ला व्यापारी के साथ साढ़े चौदह लाख रुपये की लूट करने वाले 4 बदमाशों को शार्ट एनकाउंटर के बाद भिंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनसे लूटी हुई रकम में से साढ़े बारह लाख रुपये भी बरामद किए हैं। एनकाउंटर में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।

PunjabKesari

बता दें कि दो दिन पूर्व गोहद कस्बे के गल्ला व्यापारी राकेश सिंघल के साथ स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे लेकिन मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा पीछा करने पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे। गाड़ी के आधार पर पुलिस बदमाशों तक पहुंची और उनका पीछा करना शुरू कर दिया था।

PunjabKesari

लूट करने के बाद बदमाश भारोली थाना क्षेत्र के मुशावली गांव में सरसों के खेत में छुप गए थे जब पुलिस सर्चिंग करते हुए पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई उसके बाद पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

PunjabKesari

एनकाऊंटर में जिस बदमाश को गोली लगी है वह बिहार का निवासी है और वह घटना का मास्टरमाइंड है। वह लूट के मामले में गुजरात से पैरोल जंप करके फरार चल रहा है। उसके साथ भिंड के दो लोग भी पैरोल जंप करके फरार चल रहे हैं। उनके साथ मिलकर ही इसने लूट करने की प्लानिंग की थी जिसमें उसने तीन लोगों को भी शामिल कर लिया था।

PunjabKesari

सभी मास्टरमाइंड के साथ पकड़े गए हैं। व्यापारी के बारे में जानकारी गोहद गल्ला मंडी में पल्लेदारी कर रहे बिहार निवासी दो लोगों ने दी थी जो लूटी गई रकम से दो लाख रुपये लेकर फरार हो गए हैं। पैरोल जंप कर फरार हुए भिंड निवासी दोनों बदमाश भी अभी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News