आबकारी मंत्री ने हेमा मालिनी के गालों से की छत्तीसगढ़ की सड़कों की तुलना, अमर्यादित टिप्पणी से मचा बवाल
Saturday, May 21, 2022-04:03 PM (IST)

जगदलपुर( सुमीत सेंगर): छत्तीसगढ़ के कोंटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अभिनेत्री हेमामालिनी पर विवादित बयान दिया है। कवासी लखमा ने बस्तर में नारायणपुर- छोटे डोंगर सड़कों की तुलना हेमा मालिनी की गालों से की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कवासी लखमा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।
इसमें सीएम भूपेश बघेल एवं बस्तर के अन्य मंत्री, विधायक भी शामिल हुए थे। इस दौरान हाथ में माइक आते ही वे बस्तर में हो रहे विकास का गुणगान करने लगे। इस कड़ी में उन्होंने कहा कि नारायणपुर से ओरछा तक जो रोड बना है उस रोड को हेमा मालिनी के गाल के जैसे बनाया गया है। खास बात यह रही कि कवासी लखमा के इस बयान पर सीएम भूपेश बघेल कुछ नहीं बोल पाए ओर साथ में बैठे अधिकारी की तरफ ताकने लगे।