इंदौर में दो बसों में आमने सामने की टक्कर, भीषण सड़क हादसे में कई घायल

Thursday, Dec 15, 2022-11:52 AM (IST)

इंदौर(गौरव कंछल): इंदौर खंडवा रोड पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां भैरव घाट में दो बसों में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना में घायल 10 से अधिक यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, इंदौर से खंडवा की और और खंडवा से इंदौर की ओर आ रही बसों में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। घटना सिमरोल थाना क्षेत्र के शनि मंदिर के समीप की है। हादसे की सूचना पर सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए महू के मध्यभारत अस्पताल रेफर किया गया है। तहसीलदार और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News