कांग्रेस में एक बार फिर दिखी गुटबाजी, पोस्टर से गायब हुए ये दिग्गज

Monday, Dec 09, 2024-02:37 PM (IST)

इंदौर : मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित होने के बाद जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बीच दूरियां देखने को मिल रही है। यूं कहे कि सियासी गलियारों  कांग्रेस में गुटबाजी की खबरें आम हो गई है। हालांकि कांग्रेस के दोनों ही दिग्गजों ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। फिलहाल ताजा मामला इंदौर से सामने आया है। जिसमें एक बार फिर से कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिली है।

दरअसल, इंदौर में कांग्रेस ने एक बैठक का आयोजन किया था जिसमें 16 दिसंबर के विधानसभा घेराव को लेकर चर्चा होनी थी। लेकिन इसमें जो पोस्टर लगाए गए थे, उसमे से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और हेमंत कटारे की तस्वीरें गायब रही। हालांकि बाकी सभी बड़े नेताओं की तस्वीर पोस्टर में लगी हुई थी। बैठक में प्रदेश सह प्रभारी समेत कई नेता भी मौजूद रहे। लेकिन उमंग सिंघार और हेमंत कटारे को नजरअंदाज कर दिया गया। इस पोस्टर के वायरल होने के बाद एक बार फिर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष के बीच बढ़ती दूरियों की खबरों को हवा दे दी है। हालांकि अभी इस पर उमंग सिंघार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News