हिमाचल से लाकर इंदौर में बेच रहा था नकली रेमडेसीविर, पुलिस ने डॉक्टर को किया गिरफ्तार

4/15/2021 7:59:30 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इस संक्रमण काल में जहां एक ओर लोग अपना सब कुछ देकर भी  लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं। तो वहीं कुछ लोग अपने निहित स्वार्थ के चलते लोगों की जान से खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं। इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऐसे ही एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो जीवन रक्षक दवा के नकली इंजेक्शन बेच रहा था।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Remedesivir, Corona, Kovid 19, black marketing, arrested, crime

इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने नकली रेमडेसीविर के 400 इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम विनय त्रिवेदी बताया जा रहा है। जो पेशे से फार्मा कंपनी का मालिक है, और पीथमपुर में फार्मा कंपनी संचालित कर रहा है। बताया जा रहा है कि वह हिमाचल प्रदेश से इंदौर लाकर इंजेक्शन बेच रहा था। वहीं पुलिस आरोपी से ये जानने की कोशिश कर रही है कि अभी तक उसने कितने लोगों को रेमडेसीविर इंजेक्शन बेची है। पुलिस ने डॉक्टर त्रिवेदी को खंडवा रोड से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के पास से 400 नकली इंजेक्शन बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News