किसानों ने कर दिखाया कमाल, कृषि यंत्रों से बनाई सैनिटाइजर मशीन

4/20/2020 5:44:26 PM

मंडला(अरविंद सोनी): मध्यप्रदेश के मंडला जिले के कुछ समाजसेवियों ने मिलकर एक सेनेटाइजिंग मशीन बनाई है। इस मशीन की खास बात यह है कि यह मशीन कृषि यंत्रों व उनमें उपयोग किये जाने वाले कुछ अन्य सामान से मिलकर बनाई गई है। इन लोगों ने यह मशीन बनाकर जिला चिकित्सालय को निशुल्क भेट करने की योजना बनाई है। मशीन बनाने वाले लोगों के अनुसार फिलहाल इस मशीन की कीमत लगभग 65000 रुपए आई है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि इस मशीन में फ्रेम बनाने में लकड़ी की प्लाई का उपयोग किया गया है। फ्रेम में डिजिटल इंडिया को दर्शाया गया है एवं आरोग्य सेतु एप्लीकेशन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए दर्शाई गई जरूरी बातों को अंकित किया गया है फ्रेम के अंदर स्प्रे नोजल में सेनेटाइजर पहुंचाने के लिए कृषि में उपयोग करने वाले उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है। नोजल के लिए अलग पंप लगाया गया हैं। इस मशीन में पावर सप्लाई के लिए बटन का इस्तेमाल किया गया है, अंदर लगी लाइट और मैन्युअल ऑन-ऑफ के लिए स्विच का इस्तेमाल किया गया है। मशीन को बनाने वाले कैलाश डेहरिया बताते है कि उन्होंने सस्ती सेनेटाइजिंग मशीन बनाने के लिए आगे और प्रयास किया जाएगा अभी उनके द्वारा इस मशीन को जिला अस्पताल में दिया जाएगा उसके पश्चात सहयोग अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में भी पहुंचाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News