हरदा में ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरे किसान, कहा - सोयाबीन का भाव 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल करें

Friday, Sep 13, 2024-07:14 PM (IST)

हरदा। (राकेश खरका): भारतीय किसान संघ और संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में हरदा स्थानीय नारमदेव धर्मशाला से कलेक्ट्रेट तक वाहन रैली निकाली गई किसानों की मांग है कि सोयाबीन की फसल का भाव 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल किया जाए, हजारों की संख्या में किसानों ने नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर अपनी मांग रखी है जबकि प्रदेश सरकार ने किसान आंदोलन को देखते हुए 4892 रुपए मूल्य निर्धारित कर दिया है। लेकिन किसान 6 हजार से कम पर मानने को तैयार नही हैं।

PunjabKesari किसानों का कहना है कि खाद बीज को दवाओं के रेट बढ़ने से लागत में भी वृद्धि हुई है जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। किसानों का कहना है कि अगर सरकार ने सोयाबीन का भाव 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल नहीं किया तो आंदोलन और भी तेज किया जाएगा वहीं किसानों की रैली के मद्देनजर प्रशासन ने पुलिस और रिजर्व पुलिस फोर्स लगाकर स्थिति को संभालने की जिम्मेदारी उठाई है। हरदा में किसान सड़क पर उतर आए और 2000 ट्रैक्टर के साथ किसानों ने रैली निकाली, इस दौरान सैकड़ो की संख्या में बैल गाड़ियां भी रैली में शामिल थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News