किसान खाद के लिए धक्के खा रहे और यहां घर में छिपाकर रखी थी 245 टन उर्वरक, खाद का भंडार देख हैरान रह गए अधिकारी

Tuesday, Oct 14, 2025-05:48 PM (IST)

(डेस्क): टीकमगढ़ में जिले में खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर के निर्देश पर गठित टीम ने छापेमारी करते हुए एक निजी मकान और गोदाम से 245 टन रासायनिक उर्वरक जब्त किया है। बताया जा रहा है कि यह खाद बिना अनुमति के जमा की गई थी और इसे किसानों को ऊंचे दामों पर बेचने की तैयारी की जा रही थी।

245 टन अवैध उर्वरक को देख हैरान रह गई टीम

टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोतिय के मुताबिक खरगापुर तहसील के अंतर्गत आने वाले सरपंच सर्कनपुर गांव में खाद की अवैध कालाबाजारी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, कृषि विभाग और राजस्व टीम को लंबे समय से क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर कलेक्टर ने तत्काल जांच के आदेश दिए।

अरविंद लोधी और चंद्रभान लोधी के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस के सहयोग से मौके पर टीम पहुंची तो पता चला कि गांव के रहने वाले अरविंद लोधी और चंद्रभान लोधी बिना अनुमति के अपने घर में 245 टन अवैध उर्वरक का भंडारण किए हुए हैं।  लिहाजा आरोपियों अरविंद लोधी और चंद्रभान लोधी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

कलेक्टर ने कहा कि किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जिले में खाद की आपूर्ति पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और सभी अधिकृत विक्रेताओं के स्टॉक की नियमित जांच की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News