Punjab Kesari MP ads

घर के बाड़े में छिपा था युवक, देखते ही टूट पड़े घरवाले, पिता-पुत्र ने पीट-पीटकर मार डाला

2/2/2023 6:55:04 PM

हरदा (राकेश खरका) : हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम जूनापानी में एक आदिवासी युवक को घर के बाड़े में से भागता देख आक्रोशित पिता पुत्र ने ट्रैक्टर से बांधकर डंडे से पीट-पीटकर कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने धारा 302 सहित एससी एसटी का प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम जूनापानी के रहने वाले मृतक आदिवासी युवक सूरज पिता मूरत 20 उम्र को निवासी जूनापानी को आरोपियों ने अपने घर के बड़े में से भागता देख उसे पकड़ा और घर के आंगन में खड़े ट्रैक्टर में रस्सी से बांधकर पीट-पीटकर कर हत्या कर दी। युवक का शव घर के आंगन में देख कोटवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी जगदीश गवली और छोटू गवली दोनों पर धारा 302,34 एससी एसटी धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर और तुरंत दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस घटना की विवेचना कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News

Recommended News