ड्यूटी पर जाने मांगी गाड़ी की चाबी, बेटे ने कहा - थाने में जब्त है… सुनते ही पिता की हार्ट अटैक से मौत
Friday, Jan 23, 2026-05:04 PM (IST)
सतना। एक मामूली-सी कानूनी कार्रवाई की सूचना ने एक परिवार से उसका सहारा छीन लिया। सतना जिले में बेटे के ड्रिंक एंड ड्राइव चालान की खबर सुनते ही 57 वर्षीय सरकारी शिक्षक को ऐसा गहरा सदमा लगा कि उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गई।
मृतक शिक्षक रामप्रसाद वर्मा अमिलिया प्राथमिक शाला, संकुल कुलगढ़ी में पदस्थ थे और वर्तमान में बीएलओ का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे। गुरुवार सुबह वे रोज़ की तरह स्कूल जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वे गिर पड़े। परिजन तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रात में कटा था बेटे का चालान
बताया गया है कि बुधवार रात शिक्षक के छोटे बेटे रोहित का ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान कटा था। रोहित अपने दोस्तों के साथ सोहावल मैदान में मौजूद था, जहां सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक जब्त की और सभी को थाने ले जाया गया। बाद में रोहित के बड़े भाई के पहुंचने पर पुलिस ने बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान हो चुका है और बाइक अब कोर्ट से ही रिलीज़ होगी। इसके बाद रोहित को घर भेज दिया गया।
सुबह खबर सुनते ही टूटा दिल
गुरुवार सुबह करीब 8 बजे जब रामप्रसाद वर्मा ने स्कूल जाने के लिए बाइक की चाबी मांगी, तब उन्हें बताया गया कि बाइक थाने में जब्त है और बेटे पर ड्रिंक एंड ड्राइव का केस बना है। यह बात सुनते ही वे घबरा गए, सीने में तेज दर्द उठा और कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।
इलाके में शोक, सवाल भी
इस घटना के बाद स्कूल स्टाफ, ग्रामीणों और रिश्तेदारों में शोक की लहर है। लोग इसे एक दुखद संयोग बताते हुए सड़क सुरक्षा और युवाओं की जिम्मेदारी पर सवाल उठा रहे हैं। एक छोटी-सी लापरवाही ने पूरे परिवार की ज़िंदगी बदल दी।

