OMG! ये कैसी मजबूरी, मोटरसाइकिल पर ले जाना पड़ा पिता को बेटे का शव

Wednesday, May 13, 2020-01:13 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश में कोरोना संकट में ऐसी बहुत सी तस्वीरें सामने आ रही है जो शासन प्रशासन की अव्यवस्थाओं की पोल रही है। एक ऐसी ही तस्वीर छतरपुर जिला अस्पताल में देखने को मिली जो मानवता को तार तार करने वाली है। जहां एक 10 वर्षीय बच्चे के शव को पिता द्वारा बाईक पर ले जाना पड़ा। घटना जिले के बिजावर ग्राम पंचायत रगोली अंतर्गत मोटे के पुरवा गांव की है।10 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। इस मामले में घोर लापरवाही तब देखने को मिली जब परिजनों को घंटों शव वाहन का इंतजार करना पड़ा। इसके बाद परिजनों को मजबूरीवश शव को बाईक से ही ले जाना पड़ा।

PunjabKesari
 
बता दें कि मोटे के पुरवा तालाब में 10 वर्षीय बालक प्रवेश राजपूत पिता तुलसी राजपूत अपनी भैंस को पानी पिलाने के लिए तालाब ले गया था। भैंस तालाब के अंदर चली गई तो वह तालाब में उसे लौटाने के लिए अंदर गया। तालाब में गहरा गड्ढा होने के कारण बालक का पैर फिसल गाया और वह डूब गया ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बालक को तालाब से निकाला और जिला अस्पताल ले गए। जहां लंबे इंतजार के बाद डाक्टर ने देखा और उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

इसके बाद परिजनों ने शव वाहन की मांग की तो कई घंटे इंतजार करने के बावजूद भी वाहन उपलब्ध न हो सका। तो वहीं मजबूरन एक पिता को खुद अपने बेटे का शव मोटर साईकिल पर रखकर घर ले जाना पड़ा। इससे अस्पताल और जिला प्रशासन की मानवता को तार-तार कर देने वाली बड़ी लापरवाही सामने आई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News