महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने कॉलेज के कर्मचारी के खिलाफ दर्ज कराया छेड़छाड़ का मामला
Sunday, May 07, 2023-02:05 PM (IST)

शाजापुर (सुनील सिंह): सरकारी कॉलेज के कर्मचारी के खिलाफ महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने छेड़छाड़ और एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कराया है। वहीं पूरी घटना को लेकर पीड़िता ने महाविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को बताया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार महिला असिस्टेंट प्रोफेसर को पुलिस का दरवाजा खटखटाना पड़ा। जिसके बाद शाजापुर एसपी यशपाल सिंह ठाकुर के निर्देश के बाद गुलाना पुलिस चौकी और सलसलाई थाने में पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।
'घूर कर देखना' अपराधी की श्रेणी में नहीं: थाना प्रभारी
महिला का आरोप है कि थाना प्रभारी केसर सिंह ने यह कह कर उन्हें थाने से रवाना कर दिया था कि घूर कर देखना, छेड़छाड़ करना या फिर गलत तरीके से छूना अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। सबसे अहम बात जिस व्यक्ति ने कायराना करतूत को अंजाम देने के लिए आगे बढ़ रहा है वह कोई और नहीं बल्कि शासकीय कॉलेज का कर्मचारी है। जहां कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर महिला पदस्थ है।