इंदौर में सिगरेट पीने को लेकर हुआ विवाद, युवक ने दोस्त को मार दिया चाकू
Monday, Sep 09, 2024-07:29 PM (IST)
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एरोड्रम क्षेत्र में दोस्त से मिलकर लौट रहे दो युवकों में विवाद हो गया, यह विवाद सिगरेट पीने को लेकर हुआ था। जिसके बाद एक युवक ने अपने दोस्त को पेट में चाकू मार दिया आरोपी दूसरा वार कर रहा था कि तभी युवक ने चाकू पकड़ लिया और जान बचाते हुए वहां से भाग गया और चौराहा पर पुलिस को मिला युवक के खून निकल रहा था। पुलिस ने युवक के बयान के बाद मामला दर्ज कर लिया है। एरोड्रम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सन्नी की शिकायत पर जतिन वर्मा पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
सन्नी का कहना है कि वह कोरियोग्राफर है और गांधीनगर में दोस्ती मिलने के लिए गया था यहां पर उसे जतिन मिल गया और रात को दोनों वापस आ रहे थे और जतिन ने कहा कि एक-एक सिगरेट पी लेते हैं सन्नी ने कहा कि मैं सिगरेट नहीं पीता इस पर जतिन ने कह दिया कि उसके सम्मान में एक सिगरेट तो पीना पड़ेगी, इसके बाद दोनों में बहस शुरू हो गई और जतिन ने चाकू निकालकर अपने दोस्त को मार दिया सन्नी ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई सन्नी का एमवाय अस्पताल में आईसीयू में इलाज चल रहा है।