BJP विधायक संजय पाठक समेत 8 लोगों पर दर्ज होगी FIR! मारपीट मामले में कोर्ट ने दिए आदेश, 1 साल पुराना है मामला
Saturday, Sep 09, 2023-04:55 PM (IST)
कटनी (संजीव वर्मा): मध्यप्रदेश के विजयराघवगढ़ से विधायक और दिग्गज बीजेपी नेता संजय पाठक हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इस बार वे मुश्किलों में फंसते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि कटनी जिला कोर्ट ने एक परिवाद पर विधायक संजय पाठक और उनके चचेरे भाई सहित 8 लोगों पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मामला विधायक से जुड़ा है, इसलिए कोर्ट ने इसे MP कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि BJP विधायक संजय पाठक और उनके अन्य सात साथियों ने पत्रकार रवि गुप्ता से करीब साल भर पहले मारपीट की थी। जिसके बाद पीड़ित रवि ने कोतवाली थाने में शिकायत भी दर्ज करानी चाही, लेकिन सुनवाई न होने पर उसने कोर्ट का सहारा लिया। उसने 4 जुलाई 2002 को कटनी कोर्ट में परिवाद दायर किया। रवि ने याचिका में कहा कि मेरे साथ बीजेपी विधायक संजय पाठक औऱ उसके साथियों, मनीष पाठक, विनय दीक्षित, गुड्डा जैन, अनुज तिवारी, मुकेश पांडे, सुधीर मिश्रा, निक्कू सरदार ने घर से उठाकर एकांत में ले जाकर मारपीट की, और जान से मारने की धमकी दी। मैंने थाने में शिकायत की तो किसी ने मेरी बात तक नहीं सुनी, और वहां से मुझे भगा दिया। जिसके चलते मुझे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी।
रवि गुप्ता की याचिका पर सुनवाई के बाद प्रथम व्यवहार न्यायाधीश एवं वरिष्ठ खंड के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश स्नेहा सिंह ने आरोपियों पर धारा 323,294,365,366,506-B के तहत कार्रवाई करने के लिए इस केस को MP-MLA कोर्ट ट्रांसफर किया है। वहीं मामले को लेकर रवि गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस नेताओं की प्रेसकांफ्रेंस में विधायक संजय पाठक पर रेत खनन से जुड़े होने की खबर चलाई गई थी। जिसके बाद उन्हें घर से अगवा कर ट्विंस किचन में ले जाकर गाली गलौच और मारपीट की गई। यही नहीं, मारपीट के बाद रवि को जान से मारने की धमकी भी दी गई।