MP News: चलती कार बन गई आग का गोला ,लोगों ने कूदकर बचाई जान
Friday, Nov 08, 2024-07:48 PM (IST)
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में नवलखा चौराहा पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई, आपको बता दें कि आग लगने के बाद कार में सवार चालक ने कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई है। चलती कार में आग लगने से हड़कंप मच गया था और देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी और आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी के भी घायल होने की बात सामने नहीं आई है, चंद मिनट में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था फिलहाल कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।

