कांग्रेस नेता के ऑफिस में फायरिंग, हमलावरों ने बरसाईं गोलियां, मचा कोहराम
Tuesday, Oct 28, 2025-08:11 PM (IST)
बिलासपुर : बिलासपुर जिले के मस्तूरी इलाके में मंगलवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अज्ञात बाइक सवार युवकों ने जनपद उपाध्यक्ष नितेश ठाकुर के कार्यालय में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस अचानक हुई गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल बिलासपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से ऑफिस के बाहर पहुंचे और बिना कुछ कहे अंदर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनते ही वहां मौजूद लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि घायलों में से एक की पहचान भाजपा नेता रौशन सिंह के ससुर के रूप में हुई है। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मस्तूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। ऑफिस को सील कर दिया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल, हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश, राजनीतिक विवाद या कोई अन्य कारण था। घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह मौके पर पहुंचे हैं। एसएसपी ने हमलावरों को पकड़ने के लिए सभी थानेदारों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं, वारदात के बाद तोरवा और मस्तूरी क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई है। हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है।

