कटनी में कोरोना से पहली मौत, मृतक ने नहीं ली थी वैक्सीन की एक भी डोज

2/7/2022 8:16:20 PM

कटनी(संजीव वर्मा): कोरोना की तीसरी लहर के दौरान कटनी जिले में पहली मौत का मामला सामने आया है। मृतक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ समीर सिंघई ने बताया कि कटनी के खिरहनी क्षेत्र अंतर्गत जागृति कालोनी निवासी 65 वर्षीय नन्दलाल बर्मन की 3 फरवरी को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, की आज प्रातः मौत हो गई।  

PunjabKesari
उनके अनुसार मृतक को पहले से बी पी सहित अन्य बीमारियां भी थी और उनका ऑपरेशन भी हो चुका था। इन्होंने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई थी। कोरोना से मौत के बाद मृतक का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार करवाया गया है।

डॉ सिंघई ने बताया कि जनवरी माह में प्रतिदिन अनुमानित 40 से 50 संक्रमित मिले हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्र से भी संक्रमित मिल रहे है। जिन मरीजों के पास घर में सुविधा नहीं है, उन्हें ही अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, बाकी सभी लोग घर पर इलाजरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News