पूर्व प्रेमी ने सरेआम युवती को एक्टिवा से मारी टक्कर, वीडियो आया सामने, युवक फरार

Thursday, Sep 25, 2025-01:44 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के हीरानगर क्षेत्र में एक युवती की जिंदगी खतरे में पड़ गई जब उसका पूर्व प्रेमी उसे रास्ते में रोककर साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगा। युवती ने इंकार किया, तो आरोपी ने एक्टिवा पर सवार होकर उस पर टक्कर मार दी और फरार हो गया।

यह पूरी घटना वायरल सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र चौरिसया के खिलाफ छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। आरोपी पर पहले से 7 मामले दर्ज हैं और उसकी तलाश जारी है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पूरे जिले में तलाशी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News