इंदौर में बम मिलने से मचा हड़कंप, सेना व पुलिस ने किया डिस्पोज

11/27/2021 4:20:56 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में महू के पास बड़गोंदा थाना क्षेत्र में जिन्दा बम मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कैलोद ग्राम के पास कुटी गांव के विनोद डांगे नामक व्यक्ति ने मकान का कार्य शुरु करवाया था। तभी वहां सामने बम देखकर उसने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। सूचना स्थानीय पुलिस व महू स्थित सेना भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस और सेना ने मौके से बम वाली जगह को अपने कब्जे में ले लिया और पूरे इलाके को सील कर दिया। फिर एक खेत में ले जाकर उसे डिस्पोज किया गया। बम मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है।
PunjabKesari

आपको बता दें महू में आर्मी में वार प्रशिक्षण चलता है जो वहां की खुली जमीन पर किया जाता है। ऐसे में कई बम के खोल वहां बिखर जाते है जिसे आसपास के गांव वाले बिन कर ले जाते है और उस खोल में से तांबा निकाल कर बेच देते है। जो बम प्रशिक्षण के दौरान फटते नहीं उसे भी गांव वाले साथ में बिन कर लेकर जाते हैं ऐसे में इसे पहले भी कई बार हादसे हो चुके है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News