इंदौर में कोरोना से चार नई मौत, 2665 नये मामले दर्ज
Monday, Jan 24, 2022-02:04 PM (IST)

इंदौर (सन्नी): कोविड-19 की तीसरी लहर अब मध्य प्रदेश में घातक होती जा रही है. ताजा आंकड़ों ने इसे साबित कर दिया है. इंदौर से चार नई मौतें दर्ज की गई हैं और यहां कोरोना केसों की संख्या 2,665 हो गई है. जबकि राजधानी भोपाल में 2,128 नये केस मिले हैं और एक मौत हुई है. स्वास्थ विभाग की ओर से हेल्थ बुलेटिन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है।
11 हजार से ज्यादा जांच के लिए लैब में भेजे
आज जारी हुए कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 2665 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। वहीं 11744 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। जिसमें 8902 नेगेटिव केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही पॉजिटिव सैंपल की संख्या 156 है। आज 4 मौत हुई है। जिसके बाद आज तक 1409 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इंदौर में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या बढ़कर 22964 हो गई है। जबकि 1890 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।