कलेक्ट्रेट में कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती बताकर 3.5 लाख की ठगी,महिला ठग ने कहा-कलेक्टर से अच्छी जान पहचान है

Saturday, Sep 06, 2025-09:51 AM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले नही रुक रहे हैं. जिले की कम्पनियों में नौकरी के बाद इस बार कलेक्ट्रेट में नौकरी दिलाने के नाम ठगी का मामला सामने आया है. महिला ठग ने खुद को कलेक्टर की पहचान का बताकर 3 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए.

मामले की शिकायत 26 अगस्त को ही कोतवाली थाने में की गई है.पीड़ित अनिल कुमार की पत्नी निशा पनिका ब्यूटी पार्लर चलाती है.उसने बताया कि महिला पार्लर आया जाया करती थी.

जून 2024 में उसने पीड़ित अनिल कुमार को कलेक्टर कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद निकलने की झूठी बात बताई थी.महिला की बातों में आकर अनिल कुमार ने खुद की और संबंधी रिश्तेदारों की नौकरी लगवाने के लिए 2024 में 26 जून से 2 सितंबर के बीच साढ़े 3 लाख रुपए महिला ठग के खाते में ट्रांसफर किए.उसने एक पद पर नियुक्ति के लिए अनिल से 10 हजार रुपए की डिमांड की थी.

पीड़ित अनिल कुमार ने के मुताबिक महिला का नाम रेशमा खान है.उसने खुद को श्री राम माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया था. रुपए ट्रांसफर करने के बाद अनिल ने जब ज्वाइनिंग लेटर के बारे में पूछा तो वह टाल मटोल करने लगी.जब पीड़ित को शक हुआ तो उसने अपने रुपए वापस मांगने शुरू कर दिए.महिला ठग ने 20 हजार रुपए वापस लौटाने के बाद पैसे देने से मना कर दिया.

कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं.जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News