कचरे की मुक्ति के लिए गंभीर ने इंदौर के निगम आयुक्त से मांगी मदद
Friday, Aug 23, 2019-02:12 PM (IST)

इंदौर: पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने गाजीपुर में जमा हुए कचरे के ढेर से मुक्ति पाने के लिए इंदौर नगर निगमायुक्त आशीष सिंह से मदद की पेशकश की है। गंभीर ने इसकी जानकारी गाजीपुर में कचरे के ढेर से बन रहे माउंट एवरेस्ट मामले में पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईएमडीसी) द्वारा किए जा रहे कामों को लेकर दी है।
दरअसल, निगमायुक्त आशीष सिंह ने इंदौर में 65 एकड़ से ज्यादा जगह पर फैले कचरे के पहाड़ को उन्होंने खत्म कर इसे फॉरेस्ट सिटी में तबदील कर दिया था। जिसके बाद आशीष सिंह को इस काम के लिए काफी सराहा गया था। सांसद गौतम गंभीर को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने नॉलेज शेयरिंग कार्यशाला के लिए आशीष को दिल्ली बुला रहे हैं क्योंकि अधिकारियों को वह अपने प्रेजेंटेशन बताए और कचरे से मुक्ति के लिए हमारी मदद करें।