क्राइम ब्रांच के शिकंजे से बचना चाहा, लेकिन तालाब की गहराई में हमेशा के लिए डूब गया खतरनाक गैंगस्टर

Monday, Sep 01, 2025-11:56 AM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की सोमवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई, जब सलमान लाला अपने भाई सिद्धू उर्फ शादाब को सागर जेल से जमानत पर रिहा करवाकर इंदौर लौट रहा था।

सूत्रों के मुताबिक, इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को रास्ते में सलमान लाला और उसके साथियों की लोकेशन मिली। जैसे ही क्राइम ब्रांच की टीम का सामना गैंग से हुआ, आरोपियों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की। मौके पर सिद्धू उर्फ शादाब, अरुण मालवीय, सौरभ और कुलदीप को पिस्टल और कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया।

PunjabKesariइस दौरान, सलमान लाला मौके से भागने में सफल रहा और पास के एक तालाब में कूद गया। माना जा रहा है कि उसने तालाब को उथला समझकर उसमें छिपने की कोशिश की, लेकिन गहराई अधिक होने की वजह से वह डूब गया। क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, वहीं पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News