chitrakot waterfall suicide: चित्रकोट वाटरफॉल से युवती ने किया सुसाइड, जानिये क्या है वजह

Friday, May 20, 2022-05:26 PM (IST)

जगदलपुर (सुमित सेंगर): छत्तीसगढ़ के बस्तर में एशिया का नियाग्रा कहे जाने वाले खूबसूरत चित्रकोट वाटरफॉल (chitrakot waterfall) से एक लड़की ने कूदकर खुदकुशी कर ली। इस वारदात को एक शख्स ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। अब सुसाइड का ये वीडियो सोशल मीडिया (video of suicide on social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक वर्ल्ड हेरिटेज चित्रकूट जलप्रपात (chitrakot waterfall) में युवती ने कूदकर आत्महत्या की है। युवती झरने के बीचोंबीच पहुंची और सीधे नीचे की ओर छलांग लगा ली।

PunjabKesari

युवती के शव का रेस्क्यू जारी: डीएसपी

वहीं मामले में डीएसपी पंकज ठाकुर के अनुसार 2 बजे युवती ने कूदकर सुसाइड किया है। अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है। गोताखोर उसके शव को तलाश कर रहे हैं। घटना करीब 2 बजे की है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News