शिवपुरी में तालाब में डूबने से 17 वर्षीय किशोरी की मौत, दोस्तों के साथ गई थी पूजा करने

Saturday, Oct 12, 2024-09:07 AM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पिछोर थाना की हिम्मतपुर चौकी क्षेत्र के सुजावनी गांव में तालाब में डूबने से एक 17 साल की किशोरी की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजावनी गांव की राधा मिश्रा अन्य गांव की बालिकाओं के साथ नवरात्री में पूजा करने के लिए तालाब गई थी और पूजा पूरी करने के लिए तालाब में उतरी इसी दौरान राधा और उसकी तीन सहेलियां गहरे पानी में चली गई। 

ग्रामीणों ने डूबते हुए बालिकाओं को देखा था, तुरंत तालाब में कूदकर दो बालिकाओं को बाहर निकाला गया, लेकिन राधा को जब तक बाहर निकाला गया तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। राधा को तत्काल परिजन पिछोर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News