नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू
Monday, Nov 25, 2024-10:46 AM (IST)
सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एनसीएल कंपनी के रिटायर्ड डॉक्टर की गोपद नदी के गहरे पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। अभी डॉक्टर की 13 साल की बच्ची लापता है, जिसे ढूंढने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि बच्ची नदी में डूब रही थी और रिटायर्ड डॉक्टर बच्ची को बचाने के लिए पहुंचे थे। हादसे में घायल दो डॉक्टरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आपको बता दें कि गोपद नदी में नहाने के दौरान 13 वर्षीय बच्ची के गहरे पानी में जाने से उसे बचाने के दौरान हादसा हुआ है।
यह घटना सिंगरौली के लघाडोल थाना क्षेत्र की है। नदी में डूबे तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, एक डॉक्टर डेंटल एचओडी हरीश सिंह व मासूम प्रेरणा 13 वर्षीय की नदी में डूबने से मौत हुई है। यह घटना रविवार की है शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे थे। घटना की जानकारी पुलिस को दी।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला व एएसपी शिव कुमार मौके पर पहुंचे। रातभर एसडीआरएएफ ग्रामीण व पुलिस की टीम लापता 13 वर्षीय बच्ची की नदी के पानी में तलाश करती रही।